लखनऊ: यूपी में विधान परिषद उपचुनाव के तिथी का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव के तिथि 15 सितम्बर को तय की गई है. चुनाव का नोटीफिकेशन 29 अगस्त को जारी होगा. बता दें कि चारों सीटों पर बीजेपी की नजर है, क्योंकि उनके कुछ मंत्री है ऐसे हैं जिन्हें एमएलसी का चुनाव जीतकर यूपी सदन जाना हैं. इन मंत्रियों में डिप्टी सीएम केशव मौर्या, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री मोहसिन रजा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल है.
बीजेपी के लिए मुश्किल यह है कि एमएलसी चुनाव 4 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है लेकिन योगी सरकार के 5 मंत्रियों को सदन में जाना है, जिनमें सीएम योगी भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने इस में से एक मंत्री को इस्तीफा देन पड़ सकता है. ऐसा कहा जा रह है उनकी जगह दुसरे किसी को मंत्री बनाया जा सकता है तो पहले से विधायक या एमएलसी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य मंत्री मोहसिन रजा के रिकॉर्ड और उनपर लगे आरोपों के देखकर उन्हें योगी के मंत्रीमंडल से बाहर किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि मोहसिन रजा पर जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगा था जिससे योगी सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है. जिसके कारण ही यह उम्मीद की मोहसिन को हटा कर किसी नई चेहरे को मंत्री बनाया जा सकता है.