नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के कार्यकाल के पहले दिन से ही लगातार अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक आदि कर रहे हैं, जिसके तहत मंगलवार 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट की तीसरी बैठक का आयोजन किया है।
लोक भवन में होगी कैबिनेट मीटिंग:
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही लगातार बैठक कर रहे हैं। वहीँ योगी सरकार की पहली कैबिनेट सरकार बनने के 15 दिन बाद हुई थी। इसी क्रम में मंगलवार को सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट की तीसरी मीटिंग बुलाई है। गौरतलब है कि, यह बैठक शाम 5 बजे लोक भवन में आयोजित की जाएगी। इन प्रस्तावों पर चर्चा के बाद लगेगी मुहर: मंगलवार को योगी सरकार ने अपनी कैबिनेट की तीसरी बैठक का आयोजन किया है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगाये जाने की सम्भावना है।
कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार सरकारी विभागों में ई-टेंडरिंग अनिवार्य करने पर चर्चा करेगी। जिसके तहत बगैर ई-टेंडरिंग के कोई भी ठेका नहीं दिया जायेगा।
साथ ही CAG की रिपोर्ट को भी विधानसभा में रखने की अनुमति पर चर्चा की जाएगी। गोरखपुर में प्रस्तावित मेट्रो की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बैठक में पेश होगी। कैबिनेट की बैठक में नई तबादला नीति को भी मंजूरी दी जा सकती है। विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।