नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को सूबे के सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी, जिसके बाद मंगलवार 18 अप्रैल को योगी सरकार के 30 दिन पूरे हो चुके हैं। जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक कई उपलब्धियों को अपने नाम किया है।
योगी सरकार के 30 दिन: ’15 बड़े फैसले’:
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपना 30 दिनों का कार्यकाल पूरा कर चुकी है। जिसके तहत अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियां कुछ इस प्रकार हैं।
86 लाख किसानों का 1 लाख तक का कर्ज माफ़, सभी जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली के लिए करार, 24 घंटे बिजली के लिए केंद्र सरकार के साथ पॉवर फॉर ऑल के लिए MoU पर हस्ताक्षर, 15 जून तक यूपी की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का दावा, अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की जा रही है, महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो दल, कानून-व्यवस्था में सुधार के वादे, मंत्रियों और अधिकारियों को संपत्ति का ब्यौरा देने के निर्देश, सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा आदि को बैन, दिसंबर 2017 तक 30 जिलों को खुले में शौच मुक्त करने के आदेश, विभागों में फाइलों के जल्द निस्तारण के आदेश, सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम लगाये जाने के आदेश, मंत्रियों समेत अधिकारी काम का प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री योगी को दिखायेंगे, मेरठ, इलाहाबाद, आगरा, गोरखपुर और झांसी में मेट्रो की घोषणा, सस्ती दवाइयों के लिए 3000 नए मेडिकल शॉप खोलने का वादा, किसानों की फसल के लिय क्रय केंद्र, गन्ना किसानों का 5 हजार करोड़ का भुगतान।