नई दिल्ली,एजेंसी। बिहार में विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर ‘महागठबंधन’ के दलों के बीच समझौता हो गया है.
समझौते के तहत जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के लिए 40 सीटें छोड़ी गई हैं.
बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.
इस महागठबंधन की 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली होगी.
राज्य में वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने एक साथ चुनाव लड़ा था.
तब जदयू ने 141 सीटों और भारतीय जनता पार्टी ने 102 सीटों पर चुनाव लड़ा था. दोनों को भारी जीत मिली थी लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था.