राजस्व में हुआ अप्रत्याशित इज़ाफ़ा।
अमूमन देखने को ये मिलता है कि जब भी सरकारी विभाग आम जनता के विरुद्ध कोई कार्रवाई करता है तो उसका जमकर विरोध होता ताकि विभागीय काम अपने अंजाम तक ना पहुंच सके लेकिन अगर मंशा जनहित को लेकर किये जा रहे काम की हो तो जनता भी उसमे व्यवधान नही डालती।
ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला एलडीए के रेंट विभाग द्वारा चलाई जा रही सीलिंग की कार्यवाही के दौरान,जहां रेंट विभाग के कर्मचारी अपने ओ.स.डी राजीव कुमार के निर्देश पर दुकानों और मकानों की सीलिंग करने पहुंचे तो वहां के लोगों ने भी उनकी इस कार्यवाई में विभाग का साथ दिया लोग जानते थे कि गलती उन्ही की है वही एलडीए की किराए की सम्पत्ति पर अपना कब्जा किये आरम से बैठे थे जिसे ओएसडी राजीव कुमार ने अपने सधे सरल अंदाज़ में अंजाम तक पहुंचा दिया।
ओएसडी राजीव कुमार के अथक प्रयास से रेंट अनुभाग के राजस्व में बेतहाशा व्रद्धि तो हुई ही साथ ही कई ऐसी संम्पत्ति फिर एलडीए के कब्जे में आ गई जहां कई वर्षों से अवैध कब्जेदारों का कब्ज़ा हुआ करता था।