प्रतापगढ़. यहां पूर्व मंत्री व विधायक राजा भैया के पिता राजा को प्रशासन ने हॉउस अरेस्ट कर लिया है। उन्हें भदरी राजमहल में रखा गया है। बताया जा रहा कि रविवार शाम 7 बजे तक हॉउस अरेस्ट रहेंगे। मौके पर डीएम और एसपी कैंप लगाकर मौजूद है।
ये है पूरा मामला…
– बताया जा रहा है कि ताजिए के रास्ते में मंदिर पर भंडारे की तैयारी चल रही थी। जिसके वजह से ये कार्रवाई हुई है। मोहर्रम पर भंडारे को लेकर प्रशासन पहले से चौकन्ना था।
– मौके पर कुंडा में भारीसंख्या में फोर्स तैनात किया गया है। शनिवार को डीएम और एसपी कुंडा में कैम्प लगा लिया। क्योकि यहां कुंडा कोतवाली इलाके के शेखपुर गांव में मोहरर्म के दिन ही भण्डारे का आयोजन होता है।