28 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

राधे मां को देवी कहने में कोई हर्ज नहींः भाजपा सांसद

Radhey Maaनई दिल्ली,एजेंसी। आत्महत्या के लिए उकसाने, दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोपों में घिरती जा रही राधे मां को देवी कहने में भाजपा सांसद को कोई हर्ज नहीं है। भाजपा सांसद विजय सांपला ने कहा है कि राधे मां को देवी कहने में कोई हर्ज नहीं.. मेरे हिसाब से उन्होंने कोई गलती नहीं की.. एफआईआर दर्ज होने का मतलब क्रिमिनल नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि हर किसी को पूजा करने का अधिकार है। मैं हर धर्म से वास्ता रखता हूं,मेरे संबंध भी सबसे हैं।
भाजपा सांसद का यह बयान तब आया है जब राधे मां हर तरफ अपनी शाख खो रही हैं।राधे मां के खिलाफ बीते गुरुवार को मामला दर्ज होने के बाद से ही बयानबाजी का दौर जारी है। फिल्मी हस्तियां और जानीमानी शख्सियतें अपने-अपने ढंग से राधे मां पर राय जाहिर कर रहे हैं। सुभाष घई ने अपने फेसबुक पर राधे मां के समर्थन में एक बड़ा पोस्ट डाला है। माता वैष्णों देवी का भक्त होने के नाते मैं और मेरी पत्नी मुक्ता उनका आशीर्वाद लेने के लिए पिछले साल से ही उनके आश्रम जाते हैं।
यहां तक कि एक बार हमने अपने घर पर माता की चौकी रखी थी और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया था। अभिनेता परेश रावल और ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में राधे मां पर निशाना साधा है। परेश ने लिखा है कि लोगों को इस नकली साध्वी की राखी सावंत से तुलना नहीं करनी चाहिए। राखी अपनी रोटी कड़ी मेहनत से कमाती है। इसके लिए वह धर्म का धोखा नहीं देती। डॉली बिंद्रा ने कहा, ‘अच्छे कपड़े पहनना और उन कपड़ों में तस्वीर खिंचवाने में क्या ग़लत है, ये तो सभी का अधिकार है। राखी सावंत ने कहा, ‘राधे मां के आसपास सकारात्मक शक्ति है जो मुझे भी उर्जा देती है।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें