सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-रामपुमथुरा 13फरवरी रामपुमथुरा कस्बे के अन्दर बनी नीची डामरीकृत गड्ढों में तबदील सड़के थोड़ी सी बारिश होते ही जलमग्न होगई।रामपुमथुरा गाँजरी क्षेत्र की मुख्य बाजार है।यहाँ पर दूर दराज से ग्रामीणों को जीवनोपयोगी खाद्य सामग्री लोगों को लेने आना पड़ता है।टूटी सड़को में थोड़ी सी बारिश होने पर पानी सड़कों पर भर जाता है।जिससे सबसे ज्यादा दिक्कतें सुबह बिद्यालयो में पढ़ने जाने वाले नौनिहाल छात्रों को होती है।वही जलमग्न कीचड़ युक्त सड़कों पर आये दिन दुर्घटनाओं का डर भी राहगीरों कर जेहन में बना रहता है।दूरग्रामीण क्षेत्र की सबसे बड़ी बाजार तो है ही ।साथ ही यहाँ पर की शैक्षिक संस्थान भी है ।जहाँ पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग आते है ।वही क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों का कहना है यदि सड़कें ऊंची हो जाए तो काफी राहत राहगीरों, छात्रों, व कस्बा के लोगो को मिल सकती है ।