28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

रामपुरमथुरा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त ब्यस्त ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा31जुलाई 2018 रामपुरमथुरा क्षेत्र मेंलगातार हो रही बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है।दो दिनों से तीव्र गति से हो रही वरसात के चलतेआम जन मानस सड़को पर घुटनोंतक भरे पानी मे चलने को मजबूर है।रामपुरमथुरा में हो रही तीव्र बारिस से विद्यालय में पढ़ने आने वाले नौनिहालों की स्थिति अत्यंत खस्ताहाल है।जो क्षेत्र के परिसदीय विद्यालयों में शिक्षाग्रहण करने को आते है ।परिसदीय विद्यालयोंमें आने वाले छात्र अपनी पोशाक की पैंट कुछ तो ऊपर तक लपेट लेते हैं ।वही कुछ छात्र अपनी पैंट अपने स्कूली बस्ते में रख लेते हैं।और बरसात के पानी से निकलकर स्कूल आने पर पुनःपहन लेते हैं।लगातार हो रही बारिश से दैनिक दिन चर्या में आने वाली वस्तुवों को खरीदने के लिए दूरदराज से क्षेत्र के लोगों को रामपुरमथुरा की बाजार को आना पड़ता है।वहीँ लगातार हो रही बारिश से बाजार में भी पानी भरा हुआ है।जिससे किसी तरह लोग आकर अपने जीवन यापन की वस्तुवें खरीदते हैं।वहीं किसानों में खुशियां देखी जा रही हैं।लगातार हो रही बरसात से रामपुरमथुरा बाजार की गलियों में पानी भरा हुआ है।सबसे दयनीय स्थिति इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के सामने है।जहाँ पर काफी दूर तक घुटनो तक बीच सड़क पर पानी भरा हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें