सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-रामपुमथुरा 12फरवरी
रामपुमथुरा विकास खण्ड की चार ग्राम पंचायतों मेंसदस्यों का उप चुनाव दिनांक22 फरवरी को होना है।जिसमे आज सोमवार के दिन सदस्यों के निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार त्रिवेदी ए, डी, ओ (isb)के पास ग्राम पंचायत अफ़सरिया (अनुसूचित)सरैंया मसूद पुर (अनुसूचित महिला )मितौरा(अनुसूचित)व अंगरौरा अनारक्षित के नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।वही सहायक निर्वाचन अधिकारी का कहना की इन चारों ग्राम पंचायत के सदस्यों को निर्विरोध होना लगभग तय है। साथ ही बताया कि नामांकन पत्रों की सन्ख्या ज्यादा होने पर 22फरवरी को चुनाव करवाया जाएगा।