लखनऊ । UP में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत से लगे हुए हैं। आगामी चुनाव के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यूपी के हाथरस में रैली करेंगे। जहाँ वो हाथरस के कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करते हुए।
कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राजजीवन के लिए वोट मागेंगे राहुल-
यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यूपी के हाथरस में एक रैली करेंगे। बता दे कि ये रैली हाथरस शहर के बागला कालेज के मैदान में आयोजित की गई है। राहुल गाँधी जनसभा को आज 12 बजे के करीब संबोधित करेंगे। इस रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोगों को संबोधित करते हुए हाथरस के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
राहुल की भारीभरकम जनसभा के लिए हाथरस सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस जनसभा को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गए है। बता दें कि राहुल गाँधी का हैलीपेड भी इसी मैदान में बना है। कुर्सियां इस प्रकार लगी है ताकी उन्हें सुनने आने वालों को असुविधा न हो।
बता दें कि राहुल पार्टी के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राजजीवन के लिए हाथरस के लोगों से वोट मागेंगे।