नई दिल्ली। सुषमा अपने खाते की जानकारी दें तो संसद में जारी गतिरोध खत्म हो सकता है
संसद में चल रहे गतिरोध के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि अगर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यह बता दें कि उन्हें ललित मोदी के खाते से कितना पैसा आया है तो संसद में जारी गतिरोध खत्म हो सकता है। राहुल बोले कि जब तक सुषमा स्वराज का इस्तीफा नहीं होगा तब तक सदन नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने स्वराज से वित्तीय लेनदेन की जानकारी देने को कहा। राहुल बार-बार इस बात पर जोर देते रहे कि यदि यह खुलासा हो जाए तो सदन सामान्य रूप से चलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि सुषमा ने एक अपराधी की मदद की है, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनके परिवार के पास ललित मोदी की तरफ से कितना पैसा आया। मॉनसून सत्र के शुरू होने के साथ से ही कांग्रेस सुषमा, शिवराज और राजे के इस्तीफे की मांग कर रही है। 21 जुलाई को शुरू हुए सत्र में पक्ष-विपक्ष की सियासी नोंकझोंक के चलते एक दिन भी कामकाज नहीं हो पाया है।