कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से गुजरात का चुनावी दौरा शुरू करेंगे। सबसे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारका में भगवान कृष्ण का दर्शन करेंगे।
इसके बाद वह सौराष्ट्र से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान राहुल रोड शो, जनसंवाद, किसान, व्यापारी, युवाओं से मिलकर समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने राहुल की तीन दिवसीय यात्रा के लिए जोरदार तैयारियां की हैं। राजकोट में कांग्रेस के प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल, पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया व कार्यकारी अध्यक्ष परेश धानाणी ने बताया कि राहुल गांवों में लोगों से मिलकर चर्चा करेंगे तथा जामनगर में रोड शो करेंगे।
जामनगर के चांदी बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी से हो रही परेशानियों पर बात करेंगे। मंगलवार को राहुल राजकोट में विविध वर्ग के लोगों से मिलेंगे तथा किसानों की समस्याओं को सुनेंगे। कागवड गांव में लेउवा पटेलों की कुलदेवी मां खोडल के दर्शन करने जाएंगे तथा बुधवार को सुरेंद्रनगर व आसपास के गांवों में लोगों से मिलेंगे।