लखनऊ, दीपक ठाकुर। यूपी चुनाव में राजधानी की वैसे तो सभी सीटों पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है पर लखनऊ उत्तर की लड़ाई काफी रोचक नज़र आ रही है।
उत्तर से सपा में ख़ास जगह बना चुके अखिलेश के करीबी अभिषेक मिश्रा पर कुर्सी बचाने का दबाव है तो वही भाजपा ने नीरज बोरा के हाथों में सीट पाने की जिम्मेवारी सौंपी है वही बसपा ने भी इस सीट पर अपने पुराने कार्यकर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव को टिकट दे कर अपनी प्रतिष्ठा हासिल करने का प्रयास किया है।
अजय कुमार श्रीवास्तव बहन मायावती की बातों को लेकर जनता से संपर्क साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं देर शाम तक वो अपने क्षेत्र की जनता के बीच जा कर पार्टी को जिताने की अपील करते हैं जिसमे लगता है कि जनता को भी उनका समर्थन भी खूब मिल रहा है।
लखनऊ उत्तर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है जिसमे मौलानाओं के एलान को भी ख़ास तवज्जो दी जाती है और अगर ऐसा हो गया तो ये कुर्सी बसपा की झोली में आने की पूरी संभावना है।
अब क्या होगा क्या नहीं इसका बस कयास ही लगया जा सकता है पर फिलहाल लखनऊ उत्तर की सीट पर जो लड़ाई है वो काफी अहम् मानी जा रही है क्योंकि इस पर किसी की साख और किसी के रसूख़ को कायम रखने की बड़ी चुनोती है। यही वजह है कि सभी उम्मीदवार दिन रात जन संपर्क में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।