लखनऊ, NOI । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर 14 जनवरी शनिवार को एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल के राडार ख़राब होने के चलते विमान सेवाओं रोक दिया गया था।
विमान सेवा हुई बहाल:
शनिवार 14 जनवरी को अमौसी एयरपोर्ट पर राडार में ख़राबी आने के चलते विमान सेवाओं को रोक दिया गया था।
जिसके बाद रविवार 15 जनवरी को अमौसी एयरपोर्ट पर ख़राब राडार को ठीक कर दिया गया है।
जिसके बाद रविवार को विमान सेवाएं बहाल हो गयी हैं।
रविवार को अमौसी एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन सामान्य रूप से संचालित हो गया है।
रवाना हुई पहली लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट:
शनिवार 14 जनवरी को लखनऊ एयरपोर्ट पर राडार ख़राब होने के चलते विमान सेवाओं को रोक दिया गया था।
जिसके बाद 15 जनवरी को राडार को बदल दिया गया है।
इसके साथ ही रविवार को विमान सेवा बहाल होते ही लखनऊ से दिल्ली के लिए पहली विमान सेवा ने उड़ान भर दी है।