नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी 16 मई को सर्वसम्मति से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित हो गया था. जिसके बाद यूपी जीएसटी पास करने वाला देश का 9वां राज्य बन गया है. इस दौरान आज सोमवार 22 मई को वाणिज्य कर विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ में जीएसटी जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में लखनऊ व्यापारियों से ‘एक राष्ट्र एक कर’ की परिकल्पना को साकार करने की अपील की गई.
सेल टैक्स कमिश्नर ने किया रैली का शुभारम्भ-
यूपी में GTS बिल पास होने का बाद आज लखनऊ में GST जागरूकता रैली निकाली गई. सेल टैक्स कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारम्भ किया. इस रैली के माध्यम से लखनऊ के व्यापारियों से ‘एक राष्ट्र एक कर’ की परिकल्पना को साकार करने की अपील की गई. गौरतलब हो की 1 जुलाई 2017 से प्रदेश भर में GST बिल लागू कर दिया जायेगा. ऐसे में GST बिल के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भी ये जागरूकता रैली गई है. इस रैली के दौरान लोगों को जीएसटी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की भी जानकारी दी गई