लखनऊ । उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश के दौरे पर है। पहले चरण के चुनाव के बाद अखिलेश यादव और भी तेजी से चुनाव प्रचार में जुट गए है। अखिलेश यादव आगमी चरणों में होने वाले चुनाव के लिए जनता से सीधा संपर्क साध रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अखिलेश यादव लखनऊ में कपूरथला चौराहे पर जनसभा संबोधित करने पहुंचे।
पहले अंडर ट्रेनी सीएम था
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हम लखनऊ को ऐसा बनाना चाहते है, कि बाहर से आने वाले लखनऊ को देखते रह जाए। उन्होंने कहा कि हमने तब बहुत काम किया जब मैं अंडर ट्रेनी सीएम था। उन्होंने कहा इस बार पूरे तजुर्बे के साथ और भी तेजी से काम करूंगा। मुझे उम्मीद है कि जनता ऐतिहासिक रूप से वोट देकर हमें जिताएगी।
मोदी जी भी सपा को वोट देने से नहीं रोक पाएंगे
अखिलेश यादव ने जनसभा संबोधन के दौरान सपा के काम ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि विरोधी कहते है कि सपा ने आधी-अधूरी योजनाएं का शिलान्यस किया। एक्सप्रेस वे को अधूरे में ही चालू करा दिया। लेकिन मैं कहना चाहता हूूं कि एक बार मोदी जी एक्सप्रेसपर चलकर देखें, मोदी जी भी सपा के चुनाव चिन्ह का बटन दबाएं बिना नहीं रह पाएंगे। देश में सबसे जल्दी मेट्रो दी अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो के बारे में जनता को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में सबसे जल्दी लखनऊ में मेट्रो बनी है। उन्होंने कहा कि एक बार हमें अनुमति मिल जाएं, जहां बोलोगें मेट्रो वहां मेट्रो से ऊतार देंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोगों ने गोमती नदी का किनारा अच्छा बनाने का काम किया है। 100 साल बाद लाल वाले पक्का पुल के पास समाजवादी पार्टी ने नया पुल बनाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में बहुत काम किया है। सपा सरकार ने लोगों ने काम करके उन्हें जमीन पर उतारा है।
बीजेपी पर हमला
अखिलेश यादव ने केंद्र और बीजेपी को निशाने पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने सभी लोगों को लाइन में लगा दिया। अखिलेश ने कहा कि पैसा काला और सफ़ेद नही होता, काला सफ़ेद हमारा और आपका लेनदेन होता है। लेकिन इन लोगों को यह बात समझ में नहीं आई। उन्होंने कहा कि अब तो ये लोग हमारे गठबंधन से भी घबराने लगे हैं। यह लोग (बीजेपी) कहते हैं कि दो कुनबों का गठबंधन हुआ है। लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि ये दो युवा नेताओं का गठबंधन हुआ है।
डिंपल यादव भी साथ पहुंची
सीएम अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी प्रो. अभिषेक मिश्रा के लिए यहां जनसभा संबोधित करने पहुंचे। अखिलेश यादव की जनसभा में उनके साथ पत्नी डिंपल यादव भी पहुंची। उन्होंने कहा कि आप लोगों का उत्साह देखकर मुझे पक्का यकीन हो गया है। इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि अभिषेक मिश्रा चाहते थे कि डिंपल यादव भी साथ आएं। लखनऊ में जनसभा कर रहा था तो लगा आज से अच्छा दिन क्या होता। इसलिए डिंपल यादव भी जनसभा के लिए हमारे साथ आई हैं।