28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

लेंटर में दबने से एक मजदूर की मौत।

इटावा:-इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत विजय नगर कॉलोनी में उस वक़्त मातम छा गया जब लेंटर खोलते वक़्त लेंटर गिरने से 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल हो गया व उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
जब उक्त मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को मिली तो देरी न बरतते हुए दोनों ही मौके पर पहुंचे।
इटावा पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक नगर डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी अपनी थानों की पुलिस बल के साथ पहुंचे जबकि वहीँ जिला प्रशासन से एसडीएम सिद्धार्थ व सिटी मजिस्ट्रेट दोनों ही घटनास्थल पर पहुंचे व लेंटर के मलवे में दबे मजदूर के शव को बाहर निकाला व पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिए जबकि बुरी तरह घायल हुए अन्य मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
मृतक मजदूर के परिजनों ने प्रशासन सेे उक्त घटना पर मुआवजे की मांग की है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन देते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें