28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

लॉन्च से पहले यूं दिखे Xiaomi Redmi 5 और Redmi 5 Plus

नई दिल्ली, एजेंसी। शाओमी ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर अपने नए स्मार्टफोन्स रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस की लॉन्च डेट के बारे में बताया था।

शाओमी

ने इन फोन्स की फोटोज भी शेयर कीं थीं लेकिन उन फोटोज से ज्यादा कुछ पता नहीं चल पा रहा था। अब कंपनी के प्रॉडक्ट और मार्केटिंग विभाग के डायरेक्टर दोनोवान सुंग ने इन फोन्स की 4 क्लियर तस्वीरें शेयर की हैं।

जारी की गई इन तस्वीरों से पता चलता है कि इन फोन्स में लगभग 18:9 रेशियो का डिस्प्ले हो सकता है। सुंग के ट्वीट में इसके अतिरिक्त कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि यह फोन 7 दिसंबर से बिक्री के उपलब्ध होगा। लुक्स की बात करें तो इन दोनों फोन्स में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलता है। दोनों फोन में सिंगल बैक कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं।

जहां रेडमी 5 ब्लैक, पिंक और लाइट ब्लू कलर्स में उपलब्ध है वहीं रेडमी 5 प्लस सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है। एक चाइनीज वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इन फोन्स में 5.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद होगा। इनमें ऑक्टोकोर प्रोससर लगा है और यह फोन 2GB+16GB, 3GB+32GB और 4GB+64GB के मेमरी कॉम्बिनेशन के साथ आ सकते हैं। इनमें 3200mAh की बैटरी हो सकती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें