28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

विकास से अछूते है निघासन के कई गांव।

सूरते हाल बंगलहा कुटी।

शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
निघासन खीरी:NOI- करोड़ो रुपया खर्च होने के बाद भी निघासन ब्लाक के कई गांव विकास से अभी भी अछूते है। बताते है निघासन के गांव बंगलहा कुटी का जहां पर विकास विभाग द्वारा करोड़ो रुपया खर्च करने बाद भी गांव की तस्वीर बदलती नजर नही आ रही है।
केन्द्र से लेकर राज्य सरकार तक गांवो का चहुंमुखी विकास कराये जाने के लिये सरकार तमाम योजनाएं चला रही है ताकि गांवो का विकास हो सके लेकिन आज भी निघासन विकास खण्ड के ऐसे भी गांव है जहां हालात देखे जाय तो बदबत्तर होती जा रही है।ऐसे गांवो का विकास न होना इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि सरकारी धन का बंदरबाट किया जाता या फिर विभाग इन गांवो का विकास कराने के लिये बजट न होने का बहाना बनाता है।चलते है गांव बंगलहा कुटी जहां पर एक ही बरसात मे गांव की गलियों मे गंदा पानी बहने लगता है लोगो का घरो से निकलना मुश्किल हो जाता है।गंदे पानी से गांवो मे तमाम बीमारियों का फैलना मच्छरो का प्रकोप बढ़ना आदि मुश्किलों का सामना गांव वासियों को करना पड़ता है।इसके विकास विभाग की एक लापरवाही और उजागर हुई है कि गांव की गलियों मे लगाया गया खड़न्जा मानक के अनुसार न लगाये जाने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें