नई दिल्ली, एजेंसी। हाल ही में अलास्का के एक शहर एनियाक से एंकोराज जा रही एक फ्लाइट में लगभग 5 फीट का लंबा सांप यात्रियों की सीट के नीचे छिप कर बैठा था। लोग उसे देख कर दहशत में आ गए। दरअसल, टेकऑफ के 15 मिनट बाद ही यात्रियों को सूचित कर दिया गया था कि प्लेन में एक सांप मौजूद है। पायलट की घोषणा के तुरंत बाद ही एक बच्चे को ये सांप अपनी सीट के नीचे छिपा हुआ मिला।
फ्लाइट अटेंडेंट्स और पायलट ने सूचना मिलते ही स्थिति को काबू में कर लिया। 4 से 5 फीट लंबा ये सांप न तो जहरीला था और न ही हिंसक था। वो चुपचाप सीट के नीचे बैठा हुआ था। एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इस सांप को पकड़कर ट्रैश बैग में डाल दिया और इसने अपनी यात्रा प्लास्टिक के ट्रैश बैग में ही पूरी की। हालांकि सांप की खबर पाकर भी फ्लाइट में किसी तरह की हड़बड़ी मच गई थी।
फिर भी लोग केवल इस सांप को बस एक बार देखना चाह रहे थे। अलास्का के प्रवक्ता विलियम वॉल्श के मुताबिक, सांप के मालिक ने पालतू जानवरों से संबंधित कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था और विमान में जहरीले सांप को लाकर एयरलाइंस की पॉलिसी को तोड़ने की कोशिश की गई है। अब ये सांप विमान में आया कहां से ये तो कोई नहीं जानता।