कोरोना को लेकर सरकार ने जारी किया था शनिवार और रविवार का लाँकडाउन
बिना मास्क और लाँकडाउन का अनुपालन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा
कासगंज।वैश्विक बीमारी का नेस्तनाबूद करने के उददेश्य से शासन द्वारा जारी की गई शनिवार और रविवार का लाँकडाउन लागू करने के जिला प्रशासन द्वारा पुर्णतय पालन कराने का पुरजोर प्रयास किया गया। साथ ही जो लोगों ने लाँकडाउन का अनुपालन करते हुए दिखाई दिये उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
आपको बतादें कि दूनिया भर के साथ जनपद कासगंज में भी कोरोना वायरस के मरीजों का आंकडा बडता जा रहा है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर लाँकडाउन की नई गाइडलाइंस जारी की थी। इस गाइडलाइंस के तहत सदर सीओ आरके तिवारी ने कासगंज शहर की सडको पर उतर कर हरसंभव पालन कराने का बीणा उठाया। श्री तिवारी ने माइक पर एलाउंस के माध्यम से बताया कि शनिवार और रविवार यानि दो दिन पुर्णतय लाँकडाउन रहेगा। इस लाँकडाउन के तहत न तो कोई दुकाने खुलेंगी और न ही लोग वेवजह सडको पर घुमेंगे। जो लोग बिना मास्क के मिलेंगे बिना जरूरत के घुमेंगे उनका चालान काटकर शमन शुल्क ही नही वसूला जायेगा, बल्कि कार्रवाई भी की जायेगी।इसी को लेकर उन्होंने पहले शनिवार को सोरों गेट, नदरई गेट, बिलराम गेट इलाको के अलावा सर्किल क्षेत्र में ताबडतोड कार्रवाई कराकर उनसे जुर्माना वसूल कराया।
कासगंज। लाँकडाउन का पालन करना और कराना सभी की जिम्मेदारी है।इसी चेकिंग के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने स्वयं अपनी कार में बैठे लोगों को चेक कराया और बिना मास्क के मिले एक युवक का पांच सौ रूपये का चालान कराया। साथ ही उन्होंने पुलिस पर तीखा प्रहार करते हुए कहाकि पुलिस पूरी तरह से लाँकडाउन का पालन नहीं कर रही है।लाँकडाउन समाप्त होने के बाद पुलिस को अच्छे से सिखाया जायेगा कर्तव्य निष्ठा का पालन।
वाइट-।