पत्नी के साथ घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से नाजायज संबंधों के विवादों में घिरे टीम इंडिया के फास्ट बोलर मोहम्मद शमी की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। बुधवार को हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी एेंटी-करप्शन यूनिट (ACU) को शमी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच को कहा है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर दूसरे आरोपों के साथ-साथ मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए थे।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में नियुक्त प्रशासनिक समिति (CoA) के चीफ विनोद राय ने बुधवार सुबह ACU के हेड नीरज कुमार को ई-मेल लिख (जिसकी कॉपी टाइम्स ऑफ इंडिया के पास है) कर शमी पर जांच के लिए कहा है। इसके साथ ही राय ने इस जांच रिपोर्ट को एक सप्ताह के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है। इस ईमेल को बीसीसीआई के अधिकारियों और सीईओ राहुल जौहरी को भी भेजा गया है।
अपने इस ईमेल में विनोद राय ने लिखा, ‘विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में शमी पर लगे आरोपों की चर्चा है। CoA ने भी उस टेप को सुना है, जिसमें कथित तौर पर शमी की पत्नी शमी से बात कर रही हैं। यह ऑडियो रिकॉर्डिंग पब्लिक डोमेन में मौजूद है। CoA इस रिकॉर्डिंग के सिर्फ उस भाग से चिंतित है, जिसमें शमी को यह कहते सुना जा रहा है कि किसी ‘मोहम्मद भाई’ नाम के शख्स ने पाकिस्तानी महिला ‘अल्बिशा’ को दुबई में उन्हें (शमी) पैसे देने के लिए भेजा था।’
मोहम्मद शमी ने टि्वटर पर शेयर की अपनी बेटी की फोटो
शमी की हसीन जहां ने भी अपने पति पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से नाजायज संबंधों के आरोप लगाने के साथ-साथ उन पर मैच फिक्सिंग में लिप्त होने का भी शक जताया था। विनोद राय ने ACU के नीरज कुमार को इस मामले की जांच के लिए कहा है।
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी सहित 5 पर कराई FIR
इस जांच में (i) ‘मोहम्मद भाई’ और ‘अल्बिशा’ के बारे में जानकारी, (ii) क्या वाकई में किसी तरह का कोई पैसा मोहम्मद भाई के द्वारा अल्बिशा के जरिए शमी को भेजा गया है और (iii) यदि हां, तो इस पैसे से शमी का क्या संबंध था यह उन्हें किसलिए भेजा गया। आदि बातों की जांच होगी।
शमी पर हसीन जहां के आरोप सामने आने के बाद बीसीसीआई ने पहले ही मोहम्मद शमी का कॉन्ट्रैक्ट होल्ड पर डाल दिया है। राय ने नीरज कुमार को 7 दिन की डेडलाइन के साथ इस मामले की जांच के लिए कहा है।