28 C
Lucknow
Saturday, October 26, 2024

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तैयारियां जोरों पर

langar

कठुआ-  चैत्र नवरात्र के नजदीक आते ही जिले के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, शहर की विभिन्न लंगर कमेटियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को शहर के वार्ड नंबर पांच से बिलावर स्थित माता बाला सुंदरी के भवन पर लंगर लगाने के लिए शिव लंगर कमेटी के युवाओं का जत्था रवाना हुआ।

 

उत्साहपूर्वक जयघोष करते हुए रवाना हो रहे जत्थे में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर लंगर कमेटी के प्रधान अमरनाथ मेहरा ने बताया कि कमेटी द्वारा माता बाला सुंदरी के भवन पर लगाया जाने वाला यह 21वां भंडारा है। दस दिन तक लगातार चलने वाले इस भंडारे में श्रद्धालुओं की सुविधा के पूरे इंतजाम स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जाता है। उन्होंने लंगर को सहयोग करने वाले लोगों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को धार्मिक कार्यो की ओर जोड़ने के मकसद से भी वह अपने इस प्रयास को जारी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य धार्मिक त्योहारों में भी वह लंगर का आयोजन करते हैं। इस मौके पर महेंद्र पाल, जंग बहादुर, राजीव मेहरा, सचिन गुप्ता, जानी कुमार, मोनू गुप्ता, राकेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें