सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुरवलमें आज बीती रात को चोरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धावा बोल दिया एंबुलेंस चालक गौरव सिंह पुत्र सूरज पाल सिंह और मोहम्मद आलम पुत्र इस्लाम मेडिकल टेक्नीशियन दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं एक रूम में निवास करते थे जिसमें आज रात को लगभग 10:00 बजे महमूदाबाद मरीज लेने के लिए एंबुलेंस लेकर चले गए महमूदाबाद से वापसी लगभग 11:40 पर हुई मरीज उतार कर जब दोनों लोग कमरे पर पहुंचे तो देखा कि कमरे के बाहर दरवाजे का ताला टूटा मिला तथा एक मोबाइल जो चार्जिंग पर लगा था उसकी कीमत लगभग ₹7000 वह गायब हुआ और ₹10000 नगद मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स यूपी 76 ए बी 0504 गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसमें से बैटरी , कपड़े व अन्य सामान लेकर फरार हो गये उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने पहुंचकर मोययना किया प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को सूचित कर दिया है