28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

सदरपुर”पुलिस एक अभियुक्त 10 अदद पौवा देशी शराब सहित किया गिरफ्तार ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर के द्वारा चलाए गए अपराधियों के प्रति अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के नेतृत्व में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निर्देशन में मैं SI हरि प्रकाश मैं हमरा कांस्टेबल अजय सिंह के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध में मामूर के जरिए सूचना 100 डायल पीआरबी 1827 के इवेंट नंबर 079 9 बृजेश कुमार कांस्टेबल आदेश कुमार के साथ 00.50 बजे ग्राम शमशाबाद के पास अभियुक्त ब्रह्मदीन पुत्र स्वर्गीय विद्या प्रसाद निवासी ग्राम शमशाबाद थाना सदरपुर को 10 पौवा सरकारी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध मु0,अ 0सं 0 ,186/18 धारा 60EX ACT पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना HCP श्री हवलदार सिंह के द्वारा कि जा रही है .गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
ब्रह्मा दीन पुत्र स्वर्गीय विद्या प्रसाद निवासी ग्राम शमशाबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर

बरामदगी का विवरण
10 अदद पौवा सरकारी देशी शराब गिरफ्तार करने वाले अधिकारी व कर्मचारी का नाम
यस आई श्री हरि प्रकाश ।.बृजेश कुमार. अंदेश कुमार.अजय कुमार

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें