सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देश पे होली के पर्व पे शांती व्यव्स्था चुस्त दुरुस्त बरकरार रखने के लिए सभी थाने की पुलिस टीम सक्रियता से अपना कार्य पे लगी हुई है । थाना सदरपुर के अंतर्गत हाजीपुर कांटा देसी शराब ठेका पकड़ा गया है समय लगभग 8:00 बजे पत्रकारों ने एक लड़के को जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष होगी उसको रुपए देकर के शराब की शीशी मंगवाई गई जो कि ₹90 की दी गई उसी समय थाना अध्यक्ष सूर्य बली पांडे गश्त के दौरान पहुंच गए शराब की शीशी व सेल मैन को कस्टडी मैं ले लिया अग्रिम कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया
रिपोर्टर अशोक कुमार पहला