लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार 1 मार्च को सूबे के देवरिया और मऊ जिले के दौरे पर जायेंगे। जहाँ अखिलेश यादव 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहली जनसभा:
यूपी विधानसभा चुनाव के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया और मऊ जिले के दौरे पर जायेंगे। जिसके तहत अखिलेश यादव 7 चुनावी जनसभाओं को संबोधन करेंगे। अखिलेश यादव की पहली जनसभा रामपुर कारखाना देवरिया में 11.20 बजे आयोजित की गयी है।
दूसरी जनसभा:
अखिलेश यादव की दूसरी जनसभा पथरदेवा देवरिया में 12.15 बजे आयोजित की गयी है।
तीसरी जनसभा:
अखिलेश यादव की तीसरी जनसभा भाटपार रानी देवरिया में 1.00 बजे आयोजित की गयी है।
चौथी जनसभा:
अखिलेश यादव की चौथी जनसभा सलेमपुर देवरिया में 1.45 बजे आयोजित की गयी है।
पांचवीं जनसभा:
अखिलेश यादव की पांचवीं जनसभा बरहज देवरिया में 2.30 बजे आयोजित की गयी है। अखिलेश यादव की छठी जनसभा घोसी-मधुबन, मऊ 3.30 बजे आयोजित की गयी है।
सातवीं जनसभा:
अखिलेश यादव की सातवीं जनसभा गोहना मऊ में 4.15 बजे आयोजित की गयी है।