उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बैठक के दौरान उमा शंकर चौधरी की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद भी मौजूद थे।
हार्ट अटैक के बाद उन्हें आनन फानन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि करीब दो बजे उनकी मृत्यु हुई। उनके निधन की सूचना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सिविल अस्पताल पहुंचे।
अखिलेश ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। अखिलेश यादव के साथ अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी समेत कई पूर्व मंत्री भी अस्पताल पहुंचे।