28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सफाई कर्मियों द्वारा नगरीय क्षेत्रों में सफाई के नाम पे फैलाई जा रही है व्यापक गन्दगी,पालिका प्रशासन बना मौन…….

नगर क्षेत्र में सफाई के नाम पर कर्मचारियों द्वारा फैलाई जा रही है गन्दगी…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI:-केन्द्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार भारत स्वच्छता मिशन के तहत भले ही सरकारी धन को पानी की तरह बहा रही हो लेकिन उनकी खुद की सरकारी मशीनरी उनके इस मिशन को हवा में उड़ाती नजर आ रही है जिसके परिणामस्वरूप जनता तो अपने प्रिय नेताओं के सपनों को साकार करने में कोई कसर नही छोड़ रही है वहीं इनके अपने लोग इनके आदेशों का मजाक बना रहे हैं।सरकार के इस महत्वकांक्षी मिशन के तहत नगरीय क्षेत्रों में एन जी ओ के माध्यम से लोगों को जागरूक कर घर का कूड़ा उठाने की कवायद शुरू की गई है जिसके तहत एन जी ओ के कर्मी सुबह घर घर जा कर कूड़ा वसूल करके उसे निर्धारित जगह पहुंचा देते हैं लेकिन ये कार्य अपने मिशन के प्रारम्भ में तो बिल्कुल चुस्त और दुरुस्त रहा लेकिन धीरे धीरे ये अपने वसूलों से हटकर फ्लॉप हो गया है जिसके नतीजे में अब प्रतिदिन के बजाय सप्ताह में दो चार दिन ही ये कर्मी दिखाई देते हैं,वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी नगर की सड़कों और गली कूचों में सफाई के लिये कभी कभार ही दिखाई देते हैं और जब आते भी हैं तो सफाई के नाम पर ये खुद इन सड़कों और गलियों में इतनी गन्दगी फैला जाते हैं कि उन रास्तों से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है,यही नही शहर के सभी गली कूचों और मोहल्लों में लावारिस घूम रहे जानवरों द्वारा भी व्यापक स्तर पर गन्दगी (मल गिरा कर) फैला कर सरकार की मंशा को पलीता लगाया जा रहा है जिसकी ओर जिला प्रशासन के अलावा सफाई का जिम्मा उठाने वाली इकाई नगर पालिका प्रशासन भी पूरी तरह सभी कुछ देखते हुये आँखे मूंदे हुये है और सरकार के सपनों को पूरा करने का ढकोसला कर सरकारी धन को पानी की तरह बहाने में जुटा हुआ है।अब सवाल ये उठता है कि इस कार्य शैली से क्या वास्तव में भारत को स्वच्छ भारत बनाया जा सकता है,जो अपने आप मे एक सवाल बनके रह गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें