लखनऊ. लोकसभा चुनाव का टाइम करीब आने के साथ UP के बीजेपी सांसदों की बेचैनी बढ़ने लगी है। चुनावी समर में कूदने से पहले वह विकास योजनाएं धरातल पर उतराने के परेशान हैं। मंगलवार को BJP के तकरीबन 27 सांसद लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम से मुलाकात करेंगे। समस्याएं दूर कराने की मांग करेंगे। …ये है सांसदों की मांग
-पूर्वांचल के एक सांसद ने कहा-2014 से केन्द्र में हमारी सरकार है, मगर हम रेलवे से जुड़ी छोटी छोटी समस्याएं साल्व नहीं करा पाये हैं।
– रेल मंत्रालय से कहा जाता है- “फंड रिलीज़ हो गया है। काम रेलवे को करना है।”
-रेलवे अधिकारी कहते हैं- “फाइल तैयार है बस काम शुरू करना है। 4 साल पूरे होने वाले है हम जनता से किस बात को लेकर वोट मांगने जाएंगे।”
-रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया-“16 लोकसभा सांसद और 10 राज्यसभा सांसद ने सामूहिक तौर पर मिलने का समय मांगा है।”
-कल इनकी मुलाकात डीआरएम से होगी। पीआरओ आलोक कुमार ने कहा- “ये रेलवे की आंतरिक मीटिंग है , इसमें मीडिया को इनवाइट नहीं किया गया है।”
वादे पूरे नहीं होने पर सांसद नाराज
– फैजाबाद-गोंडा के सांसदों का कहना है कि पार्टी की ओर से जो वादे किये गए थे, उसका ड्राफ्ट और उसका फंड केन्द्र सरकार बनने के बाद जारी किया गया। रेलवे द्वारा काम नहीं करने की वजह से क्षेत्र में दुश्वारी होती है।
– हम लोगों ने गोंडा के मनकापुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस, काठगोदाम एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस के ठहराव को लेटर 2014 में ही दिया था, मगर इस पर आज तक अमल नहीं किया है।
– सात स्थानोंं पर फुटओवर ब्रिज का प्रस्ताव 2014 में दिया था, केंद्र से बजट जारी कर दिया गया, काम शुरू नहीं हुआ।
– सरयू एक्सप्रेस को फेजाबाद से बढ़ाकर गोंडा तक चलाने का प्रस्ताव अभी तक लंबित है।इलाहाबाद, बनारस, से सीधा कनेक्शन नहीं है, इस पर भी काम नहीं हो रहा।
– फैजाबाद, अयोध्या स्टेशन गंदगी से पटा पड़ा है मगर कोई पूछने वाला नहीं है। रेल अधिकारी सुनते ही नहीं।