नई दिल्ली, एजेंसी । चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी बुधवार यानी 6 अप्रैल को ‘मी फैन फेस्टिवल’ आयोजित करेगी। इस फेस्टिवल में 1 रुपये वाली सेल भी लगेगी जिसमें 1 रुपये में रेडमी नोट 4 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को खरीद सकते हैं।
इसके अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स पर भी बंपर ऑफर मिलेंगे। मी ऐप के जरिए गेम खेलकर कूपन भी जीते जा सकते हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी है। बुधवार को सेल की शुरुआत सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे होगी। इस दौरान ग्राहक रेडमी नोट 4, मी बैंड 2 और 10,000 एमएएच वाले पावरबैंक को सिर्फ रुपये में खरीद सकेंगे।
इसके अलावा 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक रोज सुबह 10 बजे से 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के डिस्काउंट कूपन भी कंपनी दे रही है। वहीं यदि आप एसबीआई डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं और 5,000 रुपये की खरीदारी करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।
मी फैन फेस्टिवल में मी एयर प्यूरिफायर 2 पर 500 रुपये, मी वीआर प्ले 100 रुपये की छूट, 20,000 एमएएच पावर बैंक पर 200 रुपये की छूट और मी इन-ईयर हेडफोन प्रो पर 200 रुपये की छूट मिल रही है। मी फैन फेस्टिवल की अधिक जानकारी आप मी ऐप और mi.com से प्राप्त कर सकते हैं।