लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सपा सांसद डिम्पल यादव ने पिहानी से सपा प्रत्याशी राजेश्वरी देवी, शाहाबाद से सरताज खां और बालामऊ से सुशीला सरोज के समर्थन में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को यहाँ केंद्र सरकार पर जमकर धाबा बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के नाम पर केंद्र सरकार ने पूरे देश को ही लाइन में खड़ा करवा दिया।
बालामऊ क्षेत्र के बेंहदर में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि -मोदी ने महिलाओं को लॉलीपॉप दिया की जन धन खातों में रूपया भेजा जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिहानी में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी ने परिवार का बजट बिगाड़ दिया। जिन महिलाओं ने परिवार के लिए रूपया बचा के रखा था उनको अब फिर से बचा कर रखना पड़ेगा। उन्होंने महिलाओं से नोटबंदी पर सवाल भी किये।
शाहाबाद में सपा के चुनावी घोषणा पत्र पर बोलते हुए कहा कि हम महिलाओं को प्रेशर कुकर, प्राइमरी स्कूल में बच्चों को एक लीटर दूध व एक किलो घी देंगे, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम बन सके। महिलाओं से कहा कि उनके साथ नाइंसाफ़ी करने वालों को सबक जरूर सिखाना। और गरीबों के साथ गलत करने वालों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।