नई दिल्ली, एजेंसी । भले ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अभी तय ना कर पाया हो। लेकिन प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह में होने वाली सुरक्षा व्यवथा की तैयारी के लिए कमर कस ली है कर ली है।
मुख्यसचिव राहुल भटनागर ने पुलिस अधिकारियों की शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक बुलाई। बैठक में आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश, डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार, एसएसपी मंजिल सैनी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आने की आहट पाकर ही प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
पीएम का अमौसी एयरपोर्ट से सपथ ग्रहण समारोह स्थल स्मृति उपवन तक रुट क्या होगा। कैसे-कैसे किन जगहों पर यातायात में बदलाव किया जाना है इन बिंदुओं पर चर्चा हुई। वहीं जल्द ही पुलिस के आला अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल भी करेंगे।