सीतापुर -अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित थाना क्षेत्र के कल्ली पुलिस चौकी क्षेत्र के उत्तर धौना गांव में नवजात शिशु मिलने से अफरातफी मचगयी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तबतक शिशु की मौत हो चुकी थी
ग्रामीणों के सूचना के अनुसार सोमवार सुबह उत्तरधोना के रामऔतार पुत्र बदलू के घर के बाहर एक नवजात शिशु पडा देखा गया इसी दौरान अफरा तफरी के बीच काफी भीड इकठ्ठा हो गई ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस पहुचने से पहले राम औतार बदलू सियायाराम आदि ने म्रतक शिशु को दफना दिए
उधर चौकी प्रभारी बीरेन्र्द मिश्रा का कहना है मुझे जानकारी मिली है राम औतार के घर में एक रिस्तेदारी में एक महिला आई थी जिसने कहा है कि बच्चा मेरा था जिसके चलते कार्यवाई नहीं की गई है ।