28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

सीतापुर”शिक्षा विभाग  की खुली पोल ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़

Anchor-

यूपी सीतापुर के लहरपुर विकास खण्ड में शिक्षा की खुलेआम उठाई जा रही धज्जियां।

 उत्तरप्रदेश के सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं वहीं दूसरी तरफ तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है बच्चों से विद्यालय की साफ़ सफाई कराई जा रही है 8 बजे के टाइम में 9.3मिनट के बाद टीचर आते है ओ 5 टीचरो में केवल 2 टीचर  बाकी सब राम भरोसे ।

V/1

सीतापुर में लहरपुर विकासखंड के मोहम्मदीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है यहां पर 5 टीचर नियुक्त है और 8:00 बजे का समय निर्धारित है मगर प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदीपुर  में 9 बजे के बाद आते है जब की बच्चे समय से 8:00 बजे आ जाते हैं और टीचर का इन्तजार करते है  विद्यालय में शिक्षक ही 9:30 बजे आते है और उन्हीं बच्चों के द्वारा विद्यालय में साफ़ सफाई व झाड़ू लगवाया जाता है क्या बच्चों का भविष्य इस प्रकार सुधरेगा बच्चों के भविष्य के साथ खुलेआम लापरवाही की जाती है जब इस विषय में मीडिया टीम ने प्रधानाध्यापक से पूछा की 2 ही टीचर आये है और 5 टीचर नियुक्त है क्या वो छुट्टी पे या और अन्य कोई कारण जो नही आपाए    तो प्रधाना अध्यापक हस कर कहती है 2 तो टीचर आचुके है 3 टीचरो के विषय में कुछ नही बोलती है ।जो टीचर 9:30 पे आती है उन्से पूछा जाता है आप इतने लेट क्यों आती है तो वो मिडिया का कैमरा हटाने को बोलती है और हनक से कहती है मैं100 किलो मीटर दूर से आती हूँ और पत्रकार से बड़ी बत्तमीजी से बात करती है अब सवाल ये उठता है क्या बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग ऐसे खिलवाड़ करे गा 3 टीचर अनुपस्थित है मिले जिनके नाम राजेश,लोकेन्द्र,राधा,9,30 मिनट तक विद्यालय में नही आये थे  मगर प्रधान अध्यापक प्रेम लता  के चेहरे पे हँसी खिल रही है  थी और हाजरी रजिस्टर पे उपस्थिति अंकित हो जाती है .कही न कही ये बड़ी लापरवाही शिक्षा विभाग की उजागर हो रही है । जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की कैसी पढ़ाई होती होगी ।

सूत्रो की माने तो महीने में हफ्ते फिक्स है दो -दो करके महीना पूरा करना टीचरो का और मोटी रकम जेब में रख कर बच्चों के भविष्य को बर्बाद करना ।कब जागेगे शिक्षा के आला अधिकारी कब होगी इनपे कार्यवाही ।

बाइट-प्रधाना अध्यापक.प्रेम लता

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें