28 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

सीतापुर”स्वच्छ मिशन भारत की उड़ रही है .धज्जियांअटरिया क्षेत्र के ग्राम मिसिरपुर

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOI-

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिसिरपुर मजरा कंटाइन में स्वच्छ मिशन भारत की उड़ रही है धज्जियां एक तरफ केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छ मिशन भारत रखने का संकल्प लिया तो वहीं अटरिया क्षेत्र के ग्राम मिसिरपुर में स्वच्छ मिशन भारत की धज्जियां उड़ती पाई गई ग्रामीणों का कहना है यहां पर कोई भी सफाई कर्मी नहीं आता है अगर आता भी है तो ग्राम प्रधान के गांव में ही सफाई करके चला जाता है जब गांव वालों ने सफाई को लेकर ग्राम प्रधान रामदास रावत से कहा कि हमारे गांव की नाली टूटी फूटी पड़ी है जिससे नालियों में गंदा पानी भरा रहता है । उसमें कीड़े मकोड़े वह मक्खियां बिना बनाया करती है वही मक्खियां कीड़े मकोड़े घर में रखें चीजों पर बैठकर गंदगी फैलाते रहती जिससे लोग उसे खाकर बीमारी होने की संभावना हो जाती है इसमें संक्रमण रोग उत्पन्न होता है इस गांव की सफाई व्यवस्था बहुत बदहाल है नालियों का गंदा पानी रास्ते पर बहता रहता है गंदा पानी रास्ते पर बहते हुए गांव के लोग निकलते हैं उसी गंदे पानी में होकर पैर रखकर निकल जाते हैं इसी से बीमारी होने की संभावना रहती है नालियां चोक रास्ते पर पानी बहता हुआ नजर आता है । गांव के प्रमोद कुमार का कहना है कि लगभग 2 महीने से सफाई कर्मी नहीं आया गांव की गंदी नालियों से बच्चों को बीमारियां होने की संभावना रहती है ।तो वहीं गांव के ही विजय कुमार का कहना है कि प्रधान से हमने कई बार कहा तो उन्होंने कहा कि सफाई गांव की करवा देंगे ।

दुर्गा प्रसाद का कहना है कि गांव में अधिक गंदगी से संक्रमण रोग होने की संभावना रहती है गंदी नालियों में गंदी कीड़े मकोड़े रेगा करते हैं गांव के शिव कुमार का कहना है कि सफाई कर्मी से हमने कहा तो उसने कहा कि हम ऐसी नालियां नहीं साफ करते जो पक्की नालियां बनी होती है ।उसी नालियो की सफाई करते बनता है गाव की कच्ची नालियो मे सफाई करते नही बनता है आप लोग ग्राम पंचायत के प्रधान से कहो कि नलिया पक्की बनवाए और उनकी सफाई अच्छे से हो सकेगी ।
जब हमने ग्राम प्रधान से पुछा तो उन्होने बताया कि सफाई कर्मी सफाई करने जाता तो है ।जो कच्ची नालिया बनी है उनको अब पक्की बनवाने का कार्य करेगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें