Sulg-
रिपोर्ट-
Anchor-यूपी के किसान पहले तो कोरोना में लॉक डाउन की मार झेल रहे किसान वही दूसरी तरफ किसानों को बर्बाद करने के लिए टिड्डी दल ने तांडव मचा दिया ताजा मामला सीतापुर जनपद के मिश्रिख तहसील व सिधौली तहसील का है जहां किसानों की खेती से लगाकर गांव घर में घुसी टिड्डी दल जिस को ग्रामीण ने थाली बजाकर भगाने की कोशिश कर रहे हैं मगर टिड्डियों का इतना बड़ा लाखों की तादात में झुंड आने से किसानों की हालत खस्ता हो गई है वही किसानों ने आरोप लगाया है कि तहसील प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है साथी कई घंटों के बाद एसडीएम मिश्रिख व तहसीलदार कानूनगो मौके पर पहुंचे हैं पहुंचकर फॉर्मेलिटी करते हुए वहां से रवाना हो गए किसानों ने सरकार से मांग की है कि जांच कर जो खेतों में फसल का नुकसान हुआ है सरकार उसका मुआवजा दें।
बाइट-
बाइट-किसान