28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

सीतापुर” हरगांव अचानक लगी आग से कई मवेशी झुलसे ।

सीतापुर – अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर केहरगांव स्थानीय थानान्तर्गत ग्राम परसेहरा नाथ निवासी रामकिशुन पुत्र मंगरे के यहां लगी अचानक आग से उनके कई मवेशी झुलस गये। ग्राम परसेहरा नाथ निवासी राम किशुन पुत्र मंगरे मोबाइल नम्बर 8853940664 द्वारा स्थानीय थाना हरगांव पर दी गयी़ सूचना अनुसार दिनांक 08/09- 02- 20 18 की रात्रि लगभग 12-30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने उनके मकान के रिहायशी छप्पर में आग लगा दी । रात्रि के समय अचानक लगी आग से उनकी दो भैंस, दो पडिया चार पडवा, दो बैल तथा तीन बकरी झुलस कर घायल हो गये। अपने मवेशियों को बचाने व आग को बुझाने के चक्कर में रामकिशुन स्वयं बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया । घायल की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 नम्बर की एम्बुलेंस से घायल रामकिशुन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव लाया गया । जहाँ घायल की हालत को गम्भीर देखते हुये चिकित्सकों ने रामकिशुन को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है । अब देखना यह है कि क्या थानाध्यक्ष हरगांव बेजुबान मवेशियों को झुलस कर घायल करने वाले अपराधियों को कानून के हवाले कर पायेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें