28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

सीमा पर दीवार को लेकर मैक्सिको के नेता की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात खटाई

सीमा पर एक प्रस्तावित दीवार को लेकर जारी तनाव के बीच राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो के वॉशिंगटन जाने की अस्थायी योजना मैक्सिको और अमेरिका ने फिलहाल स्थगित कर दी है. पेना निएटो ने पिछले साल जनवरी में भी अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर जोर दे रहे थे कि सीमा पर बनने वाली इस दीवार के लिए मैक्सिको भुगतान करे. ट्रंप आव्रजन को रोकने के अपने प्रयास के तहत दीवार बनाना चाहते हैं. व्हाइट हाउस ने मध्य फरवरी में कहा था कि दोनों राष्ट्रपति एक बैठक के आयोजन की दिशा में प्रयास कर रहे हैं.
हालांकि पूर्व में बैठक रद्द होने की सूचना देने वाले वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया कि सीमा को लेकर गतिरोध समाप्त करने के लिए टेलीफोन पर कटुतापूर्ण बातचीत के बाद दोनों देश बातचीत नहीं करने पर सहमत हुए हैं. टेलीफोन पर यह वार्ता मंगलवार (20 फरवरी) को हुयी थी.
मेक्सिको का दावा, 2017 में अमेरिका से संबंध हुआ मजबूत
व्यापार और आव्रजन पर व्यापक मतभेदों के बावजूद मेक्सिको ने वर्ष 2017 में अमेरिका के साथ मजबूत संबंध होने का दावा किया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मेक्सिको के विदेश मंत्रालय के हवाले से पिछले साल 26 दिसंबर को बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में बनी नई अमेरिकी सरकार के साथ अपने देश के संबंधों को नई दिशा देने के लिए 10 लक्ष्य और पांच सिद्धांत तैयार किए. लक्ष्यों में वॉशिंगटन से मैक्सिकी नागरिकों के कानूनी अधिकारों का सम्मान करना और अमेरिका से विप्रेषित धन के मुक्त प्रवाह को सुनिश्चित करना शामिल है, जो मेक्सिको की अर्थव्यवस्था का एक आधार है.
मंत्रालय ने कहा कि मेक्सिको ने उच्चतम स्तर पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ राजनीतिक वार्ता को मजबूत किया है. विदेश मंत्री लुइस विदेगारे ने व्हाइट हाउस और अन्य अधिकारियों से मिलने के लिए इस वर्ष में 20 बार अमेरिका का दौरा किया. ट्रंप के जनवरी में राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से अमेरिका और मेक्सिको के रिश्ते में खटास आई है. ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान दोनों देशों की सीमा के पास एक दीवार का निर्माण कर मैक्सिको से अवैध आप्रवासन रोकने का वादा किया था.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें