वैश्विक बाजारों में भाव चढ़ने से वायदा बाजार में सोना 0.31 फीसद बढ़कर 26,246 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कारोबार शुरु होने पर सोना जून डिलीवरी भाव 82 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 26,246 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
इसमें 493 लॉट का कारोबार हुआ.
सोने की अगस्त डिलीवरी का भाव भी 76 रुपये बढ़कर 26,645 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 17 लॉट का कारोबार हुआ.
कारोबारियों के अनुसार हाल में सोने के दाम घटने के बाद सोने की भौतिक खरीदारी बढ़ी है.
इससे वैश्विक बाजारों में दाम एक बार फिर मजबूत होने लगे हैं, इसी के अनुरप यहां भी वायदा बाजार में मजबूती आई है.
सिंगापुर में सोना 0.58 प्रतिशत बढ़कर 1,421.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.