नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुरूवार को उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस भेंट में उन दोनों के बीच देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टक्कर देने के लिए नीतीश कुमार लगातार राष्ट्रीय स्तर पर 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह ही धर्मनिरपेक्ष दलों के बीच एक बड़े ग्रांड अलायंस या बिहार में बने महागठबंधन जैसे बनाने की पैरवी करते आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात में यह मुद्दा भी उठा होगा।
बिहार में महागठबंधन के बैनर तले विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य की सत्ता में नीतीश कुमार के जेडीयू के साथ लालू की आरजेडी और कांग्रेस की साझा सरकार है। उधर, भुवनेश्वर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक के साथ बैठक की।
पटनायक के साथ मुलाकात के बाद ममता ने संवाददाताओं से कहा कि वह ऐसा नहीं मानती है कि भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय दलों के लिए ख़तरा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां अकेले अपने दम पर भाजपा को टक्कर देने में सक्षम हैं।