सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवाँ विकास खण्ड बिसवाँ के ग्राम प्रधान अनिल वर्मा व एडीओ पंचायत मनोज कुमार मिल कर आवासों में बड़े पैमाने पर कर रहे बन्दरवाट।
आवास मिलने वाले से वसूलते है बीस से पच्चीस हजार रुपये
कुछ ग्रामीणों से पैसा वसूलने के बावजूद भी नही मिले आवास -आवास के नाम पर एडवांस में ली जाती है मोटी रकम
आपको बताते चले की सीतापुर के विसवां विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम चहारपुर का है ग्रामीणों का आरोप है की एडीओ पंचायत मनोज कुमार के पास शिकायत पत्र लेकर जाते है तो लेने से मना करदेते है ग्रामीणों का कहना है कि समस्त होने वाले भ्रस्टाचार के मुख्य दोसी प्रधान एडीओ पंचायत मनोज कुमार ग्रामीणों के आईजी आर एस करने पर गलत आख्या भी लगा देते है । मीडिया टीम ने मोबाइल के माध्यम से एडीओ पंचायत ने जानकारी लिया तो एडीओ पंचायत ने बताया कि हमारी जानकारी में नही है इससे साफ जाहिर होता है कि एडीओ पंचायत कहि न कही भाजपा सरकार के मंसा पर पानी फेरने काम कर रहे है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पानी की तरह पैसा बहा रहे है की गरीबो को आवास मिले । वही दूसरी तरफ ग्राम प्रधान व एडीओ पंचायत की मिली भगत के कारण गरीबो को मिलने वाले लाभ से वसूली जाती है मोटी रकम . दबंक प्रधान को ग्रामीणों के साथ साथ अधिकारी भी है डरते या फिर भ्रस्टाचार में है लिप्त क्या इसी प्रकार करते रहेंगे मनमानी या गरीब ग्रामीणों को मिलेगा न्याय यदि इसी प्रकार होता रहा तो सबका साथ सबका विकास कहा तक सिद्ध होगा अगर जमीनी जांच कर वसूली गई रकम को ग्रामीणों को वापस करने का करेगा सासन प्रशासन या सम्बंधित अधिकारी या फिर कागजी घोड़े ही दौड़ते रहेगे ।