नई दिल्ली,एजेंसी । भारतीय स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप ने अपना बेहद सस्ता डुअल सिम 4G VoLTE फोन कनेक्ट स्टार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है।
ऑनलाइन खरीदने की चाह रखने वालों को यह सिर्फ Shopclues.Com पर ही मिलेगा। वहीं, थोड़े ही दिन में यह ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा।
कनेक्ट स्टार एक डुअल सिम 4G VoLTE फोन है। खास बात यह है कि कंपनी इसके साथ जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी दे रही है। जो कि 31 मार्च तक उपलब्ध है।
फीचर्स-
डिस्प्ले- 4 इंच (FWVGA)
कैमरा – 5MP/1.3MP
रैम – 1GB
मेमोरी -16GB
प्रोसेसर- 1GHz Quad Core
बैटरी – 1800 mAh
एंड्रॉयड -6.0 मार्शमैलो
कंपनी ने फोन की कीमत सिर्फ 3,799 रुपये रखी है।