सीतापुर ब्रेक-
सीतापुर स्वास्थ्य विभाग की लगातार लापरवाही सामने आती रहती है मगर यहाँ की हालत सुधरने का नाम नही लेते है दरअसल कुछ दिन पूर्व में ऐसा ही मामला सामने आया था गरीब व्यक्ति अम्बुलेश को कई बार फोन किया मगर उस मरीज को सुबिधा नही मिल पाई 10 किलो मीटर पैदल ठेलिया पे मरीज को लाद कर जिला अस्पताल लेकर आया उससे मिडिया टीम ने पूछा तो सच्चाई सामने आई ।
बाइट-पीड़ित मरीज परिजन
स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल,
मरीजो को नही मिल रही एम्बुलेंस,
परिजन मरीजो ठेलिया पर लाने को मजबूर,
10 किलोमीटर दूर से परिजन मरीज को ठेलिया पर लेकर पहुँचे जिला अस्पताल,
परिजनों का आरोप एम्बुलेंस को फोन करने पर भी नही आई एम्बुलेंस
परसेंडी ब्लॉक के अंगरासी गांव से ठेलिया पर लेकर आये मरीज,