सीतापुर-अनूप पाण्डेय,NOI-उत्तरप्रदेश जनपद
सीतापुर के खैराबाद ब्लॉक में कार्यरत दो राजस्व अधिकारी सोमवार सुबह करीब 10.15मिनट पर बाइक से आफिस जा रहे थे। तभी शहर के बाईपास वैदेही बाटिका के पास उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इससे सहायक विकास अधिकारी एडीओ की मौत हो गई।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र स्थित मुल्लापुर रोशन नगर निवासी दुर्गा प्रसाद 50 वर्षीय पुत्र बिहारीलाल खैराबाद ब्लाक में एडीओ के पद पर तैनात थे। इनके साथ मानपुर के रहने वाले वीडीओ नीरज शुक्ला 25 वर्षी पुत्र रमाकांत की भी नि
युक्ति है। दोनों सोमवार को एक ही बाइक से सीतापुर से खैराबाद की ओर जा रहे थे। कोतवाली नगर क्षेत्र में वैदेही वाटिका के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां दुर्गा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं नीरज शुक्ला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर कोतवाल अंबर सिंह का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है।
वही इस खबर पर ब्लाक के कर्मचारियों में सोक की लहर दौड़ गयी जिसमे खैराबाद ब्लाक प्रमुख व् कई अधिकारी जिला अस्पताल में पहुचे ।