नानपारा (बहराइच)समीर खानNOI | कोतवाली नानपारा अंतर्गत नानपारा मिहीपूर्वा रोड पर हुसैन कोल्ड स्टोर के निकट एक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी,इस भीषण सड़क हादसे में युवक का सर धड़ से अलग हो गया, जिससे मृतक की पहचान नही हो पा रही है,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है,मृतक की शिनाख्त की जा रही है,