पुलिस ने खोला साजिश का राज, दो शूटरों में से एक अंबेडकरनगर तो दूसरा बस्ती का
लखनऊ, NOI । बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड की साजिश अकील ने बेहद शातिराना ढंग से रची थी। दिल्ली के रानी बाग से गिरफ्तार किये गए शूटर अमन व सत्यम से पूछताछ में उन्होंने कई चौकाने वाले राज बताये हैं । पुलिस के मुताबिक हत्याकांड का आरोपी अकील इन दोनों शूटरों के सारे खर्चे उठाता था। उसके एहसानों तले दबे दोनों शूटरों ने चार अन्य आरोपियों की मदद से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था । हत्या में शामिल एक अन्य मददगार कलवारी, बस्ती निवासी अजय पटेल को राजधानी पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा किया ।
पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसएसपी मंजिल सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्रवण हत्याकांड से जुड़े सभी तथ्यों को सार्वजनिक किया । एसएसपी के मुताबिक हत्या में मुख्य आरोपी अकील के अलावा कुल छह लोग शामिल थे। इन छह लोगों में अकील के चालक करनपुर सिविल लाइन प्रतापगढ़ निवासी रोहित उर्फ़ पंडित, मानस विहार कालोनी इंदिरानगर निवासी विवेक वर्मा और सुल्तानपुर निवासी राजू अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस की पूछताछ में सत्यम ने बताया कि वह श्रवण की हत्या करने 31 जनवरी को लखनऊ पहुंचे थे। वह सुबह करीब छह से आठ बजे के बीच दोनों विवेक वर्मा की बाइक लेकर श्रवण की रेकी करने गए थे। हालांकि उस वक्त श्रवण घर के बाहर नहीं दिखे थे, जिस कारण आरोपी हत्या में सफल नहीं हो सके । दूसरे दिन एक फरवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे घर में शराब पीने के बाद सत्यम और अमन दोबारा विवेक की बाइक लेकर श्रवण के घर पहुंचे थे और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।