सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव थाने के अन्तर्गत कस्बा की एक बैंक से एक महिला के खाते से उचक्कों ने जालसाजी करके 54000₹ तीन दिनों में पार कर दिये।मामले से संबंधित प्रार्थना पत्र थाना हरगाँव को दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत कस्बा हरगाँव में स्थित यूनियन बैंक में ग्राम नेवादा निवासिनी महिला नीलम देबी पत्नी संजय कुमार का बचत खाता है बैंक में प्रार्थिनी नीलम का एकाउंट नंबर 689802010002502 है।
किसी जालसाज ने नीलम को झांसे में लेकर किसी तरह नीलम से एकाउंट नंबर ले लिया।और फिर तीन दिन लगातार क्रमशः 30,31अक्टूबर व 1नवम्बर कोआधार नंबर 830514902090 से पे टीएम के द्वारा कुल 54000₹ निकाल लिया।
आज जब वादिनी रूपये निकालने यूनियन बैंक पहुँची तब उसे रूपये निकलने की जानकारी हुई।
वादिनी नीलम पत्नी संजय ने थाने में तहरीर दे दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।