28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

होटल गोल्डेन ट्यूलिप लखनऊ में षुरू हुये ‘पराठा वाली गली‘ फूड फेस्टिवल में लीजिये गर्मागर्म परांठो की कई वैरायटीज का लुत्फ

लखनऊ- अगर आप पराठों के शौकीन हैं तो लखनऊ शहर में स्थित होटल गोल्डेन ट्यूलिप आपकी पसंदीदा होगी, यहां शुरू हुये ‘पराठा वाली गली‘ फूड फेस्टिवल में पराठे की जितनी वेरायटी आपको मिलेगी, उतनी शहर में शायद ही कहीं और मिलती हो।
‘पराठा वाली गली‘ फूड फेस्टिवल की शुरूआत 17 जनवरी 2020 को की गई, इस मौके पर जनरल मैनेजर श्री संजय पुंज, श्री शितांशू तिवारी (फूड एण्ड बेवरेज मैनेजर), शेफ देबाशीश, श्री सुनीत कुमार सिंह (रेस्टारेंट मैनेजर) व श्री जैन मुर्तजा जैदी (सेल्स मैनेजर) मौजूद रहे। यह फेस्टिवल 25 जनवरी 2020 तक चलेगा।
जनरल मैनेजर श्री संजय पुंज ने बताया कि गर्मागर्म पराठें खाने का अपना ही लुत्फ है और इसका पूरा मजा ले सकेंगे आप होटल गोल्डेन ट्यूलिप स्थित ‘ब्रान्च‘ रेस्टारेंट मे आयोजित ‘पराठा वाली गली‘ फूड फेस्टिवल में।
इस अवसर पर श्री शितांशू तिवारी (फूड एण्ड बेवरेज मैनेजर) ने बताया कि इस फेस्टिवल में आप पराठों की कई वैराइटी पाएंगे। उन्होने बताया कि पराठों हर किसी की पहली पसंद होते हैं एवं इंडिया में पराठों की अपनी अलग जगह बनी हुई है। उन्होने बताया कि हमने दो आॅप्षन रखें गये है जिसमें रु0 499.00़़ (टैक्सेस अलग से) एवं रु0 899.00़़ (टैक्सेस अलग से) साथ में असीमित बुफे प्रति व्यक्ति दर रखी गई है।

शेफ देबाशीश ने बताया कि इस फेस्टिवल में आपको लगभग 19 तरह के पराठों का स्वाद चखने को मिलेगा, जिसमें आलू पराठा, गोभी पराठा, दाल पराठा, मूली का पराठा, मटर का पराठा, पापड़ का पराठा, मिक्स वेज पराठा, पनीर पराठा, पुदीना पराठा, निम्बू पराठा, मेवा पराठा, करेला पराठा, टमाटर पराठा, भिंडी पराठा, मिर्च पराठा, काजू पराठा, किसमिस पराठा, रबड़ी पराठा, केला पराठा आदि मिलेंगे जिसका आप मीठी लस्सी एवं चाय के साथ लुत्फ उठा सकेंगे। शेफ देबाशीश ने बताया कि पराठों को आलू बुखारा की चटनी, मीठा कद्दू, आलू टमाटर, धनिया, दही और अचार के साथ परोसा जायेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें